
Up Gram Panchayat Voter List को यूपी स्टेट गवर्नमेंट के द्वारा आनलाइन ज़ारी करवाया गया हय। यूपी स्टेट के जो भी लाभार्थी व्यक्ति आगामी ग्राम पंचायत एलेक्शन मे अपना मतदान देना चाह रहें हैं तो उन सभी को सबसे पहले ग्राम पंचायत वोटर सूची में अपने नाम को सर्च करना होगा। उत्तर प्रदेश स्टेट के सभी लाभार्थी व्यक्ति आनलाइन वेबसाइट को ओपन करके आसानी से अपने ऐवं अपने परिवारज़नो के नाम को देख सकतें हैं। UP Gram Panchayat Chunav List मे अपने नाम को देखने के साथ ही साथ मतदाता के पर्ची को भी डाउनलोड कर सकतें हैं।
जैसे की आप सभी लोग जानतें हैं कि 2015 मे यूपी मे ग्राम पंचायत के इलेक्शन हुये थें, हर पाँच साल के पश्चात चुनाव के प्रक्रिया को शुरू करवाया जाता हैं अब साल 2020 मे पूरे पाँच साल पश्चात पिछली पंचायत का कार्यकाल पूरा होगा। जिसके पश्चात अब ये चुनाव करवाए जाएँगे। उत्तर प्रदेश स्टेट के निवासी यूपी ग्राम पंचायत इलेक्शन मे अपने मतदान को देना चाह रहें है तो उन सभी को स्टेट इलेक्शन कमीशन उत्तर प्रदेश की आफ़िशीयल वेबसाइट को ओपन करके वोटर लिस्ट मे अपने नाम को देख सकतें हैं। जिन भी लोगों का नाम उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत चुनाव सूची में आयेगा वो सभी ग्राम पंचायत इलेक्शन में अपने मतदान को दे सकतें है।
इस बार उत्तर प्रदेश पंचायत इलेक्शन में मतदाताओं की कुल संख्या तक़रीबन 12.50 करोड़ तक हैं। इस साल लगभग 2,10,40,979 नये मतदाताओं को सूची में जोड़ा गया हैं और तक़रीबन 1,08,74,562 लोगों को सूची से हटाया गया हैं। 39,36,027 कुल मतदाताओ के नाम मे संशोधन करवाया गया हैं। ग्रामीण आबादी मे अब कुल 67.45 प्रतिशत मतदाता हैं। 2015 के पंचायत इलेक्शन मे मतदाताओं की कुल संख्या 11.74 करोड़ थी जोकि अब बढ़के 12.50 करोड़ हो गयी हैं। इस लिस्ट मे 42.43 प्रतिशत युवा मतदाता हैं जिनकी एज पैंतीस साम से कम हैं। छत्तीस साल से साठ साल के मतदाता 42.8 प्रतिशत है और साठ साल से ज़्यादा एज के मतदाता 11.73 प्रतिशत हैं। मतदाता लिस्ट मे विशेष पुनरीक्षण मे तक़रीबन पैतालिस दिन लग सकतें हैं।
- मुरादाबाद और संभल मे परिसीमा की कार्यवाही अट्ठारह जनवरी 2021 तक पूरा हो चुका हैं।जिसमे ग्राम पंचायत, क्षेत्र का पंचायत और जिला पंचायत नम्बर निर्धारित हो गयी है। ज़िला पंचायत मे चौतिस वार्ड से बढ़ के 39 वर्ड हो गये हैं। क्षेत्र पंचायत मे 972 और ग्राम पंचायत मे 643 वार्ड हो गये हैं।
- नई परिसीमन बन जाने के पश्चात इन ग्राम पंचायतो मे वार्ड के अनुसार से विभाजन करवाया जायेगा। जिससे मतदाता लिस्ट को अपडेट की जा सकें।
- पहले सरकार के द्वारा अंतिम लिस्ट के प्रकाशन की तारीख़ बाईस जनवरी 2021 तय की गयी थी। लेकिन सॉफ्टवेयर को अपडेट करने मे समय लग रहा हैं। इसके वजह से अब आख़िरी लिस्ट फरवरी महीने के पहले हफ्ते मे जारी करवाई जायेगी।
- अप्पर निर्वाचन द्वारा आयुक्त वेद प्रकाश वर्मा जी के द्वारा सॉफ्टवेयर अपडेट करने के निर्देश दिये गये हैं। इस काम को कम्पलिट करने के लिये पाँच फरवरी तक की डेडलाइन दी गयी हैं। सॉफ्टवेयर अपडेट हो जाने के पश्चात निर्वाचक नामवालिया तैयार करवाई जायेगी। जिसके पश्चात विशेष पुनरीक्षण ऐवं अंतिम प्रकाशन जारी करवाया जायेगा।
Up gram panchayat voter list में नाम शामिल करने की प्रक्रिया शुरू हुई-
यू पी निर्वाचन आयोग के द्वारा सारे पंचायत के मतदाताओं का शुरुवाती ड्राफ्ट बना लिया गया है। इस ड्राफ्ट को आगामी थर्ड टियर पंचायत इलेक्शन हेतु बनाया गया है। सारे वोटर की लिस्ट को दिसंबर 28, 2020 से लेकर जनवरी 3, 2021 तक असिस्टेंट इलेक्टरल के रजिस्ट्रेशन ऑफिस में पहुंचा दी जाएगी। साथ ही बूथ लेवल के ऑफिसर के पास में भी यह लिस्ट होगी। वोटरों की लिस्ट यू पी निर्वाचन आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट पर भी उपलब्ध रहेगी। पिछले माह ब्लॉक लेवल के ऑफिसर ने वोटरों का नाम शामिल करने हेतू door to door अभियान शुरू किया । इस अभियान से वे सारे निवासी जो जनवरी 21, 2021 या उससे पहले 18 साल की उम्र हो रही है उनका नाम वोटर लिस्ट में जुड़ा और सारे नकली और मृतक वोटर्स के नाम को लिस्ट से हटाया गया।
Up gram panchayat voter list का नया अपडेट-
अगर आप या फिर आपके परिवार में किसी की उम्र 18 साल या उससे ज़्यादा हो चुकी है तथा वोटर लिस्ट में आप नाम जुड़वा नहीं पाए हैं तो आपको यू पी चुनाव आयोग के द्वारा अपने नाम को जुड़वाने का मौका मिला है। चुनाव आयोग वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण का अभियान चला रही है जो 15 दिसंबर 2020 को खत्म होगा। सभी 18 साल वाले लोग खुद का वोटर कार्ड बनवा सकते हैं। इस अभियान को 17 नवंबर 2020 को kiya गया । चुनाव आयोग के द्वारा प्रशासन को 15 जनवरी 2021 तक वोटर लिस्ट सौंपा जाएगा।
Up Gram Panchayat Voter List का लक्ष्य-
राज्य सरकार ने वोटर लिस्ट को ऑनलाइन जारी कर दिया है जिससे लोगो घर बैठे इंटरनेट द्वारा आसानी से Up gram panchayat voter list 2021 में apne naam को देख सकेंगे । इससे लोगो का समय बचेगा तथा परेशानी नहीं होगी।
Up gram panchayat voter list 2021 के फायदे-
- यूपी के लोग ऑनलाइन ही ग्राम पंचायत मतदाता सूची को सरलता से डाउनलोड कर सकेंगे ।
- राज्य के युवा जिनकी 18 साल उम्र हो गई है वह इस लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं।
- वोटर लिस्ट में वोटर की कोई सूचना जैसे कि नाम, पता इत्यादि गलत होने पर उसको चुनाव आयोग के द्वारा सुधारा जायेगा।
- यूपी के ग्राम पंचायत मतदाता सूची के ऑनलाइन होने पर भ्र्ष्टाचार में भी कमी आएगी।
यूपी मतदाता संख्या-
Age | Male | Female |
18 to 21 years old | 37,53,049 | 31,60,683 |
22 to 35 years old | 2,64,11,494 | 2,24,62,616 |
36 to 60 years old | 2,79,16,850 | 2,46,89,741 |
More than 60 years | 70,86,453 | 73,18,800 |
उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत वोटर लिस्ट को देखने का तरीक़ा–
- सबसे पहले आवेदनकर्ता को इलेक्शन कमीशन की आफ़िशीयल वेबसाइट को ओपन करना होगा। आफ़िशीयल वेबसाइट को ओपन करने के पश्चात आवेदनकर्ता के समक्ष वेबसाइट का मेन होमपेज ओपन होकर आ जाएगा।

- होम पेज में पंचायत इलेक्शन का विकल्प दिखाई पड़ेगा। उस ऑप्शन में से आपको PRI Voter search/voter slip नामक ऑप्शन दिखाई पड़ेगा। उस ऑप्शन पर आपको क्लीक करना पड़ेगा।

- ऑप्शन क्लिक करने पर आपके समक्ष अगला पेज ओपन हो जाएगा। उस पेज में आपको कुछ जानकारी जैसे कि ब्लॉक , डिस्ट्रिक्ट, ग्राम पंचायत इत्यादि का चयन तथा फिर वोटर का नाम , उसके पिता /पति नाम , वोटर की उमर , मकान संख्या इत्यादि भरना पड़ेगा।

- सारी जानकारी भर के आपको सर्च बटन को क्लिक करना पड़ेगा ।फॉर्म में सारी जानकारी भरने के पश्चात आपके समक्ष लिस्ट खुल जाएगी।
- उसके बाद अपने नाम को खोज कर उसके आगे बना प्रिंट स्लिप वाले ऑप्शन को क्लिक करना पड़ेगा ।प्रिंट स्लिप को क्लिक करने पर आपको अपनी वोटर पर्ची दिखेगी जिसको आप पीडीएफ फाइल के रूप में सेव कर सकते हैं।
Up gram panchayat voter list को डाउनलोड कैसे करे?
- सबसे पहले आवेदनकर्ता को इलेक्शन कमीशन की आफ़िशीयल वेबसाइट को ओपन करना होगा। आफ़िशीयल वेबसाइट को ओपन करने के पश्चात आवेदनकर्ता के समक्ष वेबसाइट का मेन होमपेज ओपन होकर आ जाएगा।
- ऑप्शन को क्लिक करने पर आपके समक्ष अगला पेज ओपन हो जायेगा । उस पेज में आप से पूछी गई कुछ चीज़े जैसे कि निकाय का प्रकार, निकाय का नाम , जिला, वार्ड का नाम तथा कोड इत्यादि भरना पड़ेगा ।
- सारी जानकारी भरने पर आपको सबमिट बटन को क्लिक करना पड़ेगा। सबमिट करने के पश्चात आपको खुद का मोबाइल नंबर भरना पड़ेगा।
- मोबाइल नंबर भर कर जनरेट ओटीपी को क्लिक करना पड़ेगा।
- उसके बाद अगला पेज ओपन होगा जिसमे कैप्चा कोड को भरना पड़ेगा। इसके बाद डाउनलोड को क्लिक करना है ।आपके समक्ष पुरी वोटर लिस्ट खुल जायेगी।

यू एल बी वोटर सर्च करने का तरीका-
- सबसे पहले आवेदनकर्ता को इलेक्शन कमीशन की आफ़िशीयल वेबसाइट को ओपन करना होगा। आफ़िशीयल वेबसाइट को ओपन करने के पश्चात आवेदनकर्ता के समक्ष वेबसाइट का मेन होमपेज ओपन होकर आ जाएगा।
- उसके बाद यू एल बी वोटर सर्च का विकल्प देख कर आपको क्लिक करना पड़ेगा।

- जैसे ही आप उस ऑप्शन को क्लिक करेंगे आप के समक्ष नया पेज ओपन हो जाएगा । उसमे आप से पूछी गई सारी जानकारी जैसे जनपद, वार्ड,निकाय इत्यादि का नाम डालकर सर्च बटन को क्लिक करना पड़ेगा।
पंचायत मतदाता सर्च करने का तरीका-
- सबसे पहले आवेदनकर्ता को इलेक्शन कमीशन की आफ़िशीयल वेबसाइट को ओपन करना होगा। आफ़िशीयल वेबसाइट को ओपन करने के पश्चात आवेदनकर्ता के समक्ष वेबसाइट का मेन होमपेज ओपन होकर आ जाएगा।
- उसके बाद आप को पंचायत मतदाता सर्च के विकल्प को क्लिक करना पड़ेगा।

- जैसी ही आप उस विकल्प को क्लिक करेंगे आप के समक्ष अगला पेज ओपन हो जाएगा। उस पेज में आपको अपना जनपद, ग्राम,विकास इत्यादि का नाम भर के सबमिट करना पड़ेगा।
पंचायत मतदाता लिस्ट जानने का तरीका-
- सबसे पहले आवेदनकर्ता को इलेक्शन कमीशन की आफ़िशीयल वेबसाइट को ओपन करना होगा। आफ़िशीयल वेबसाइट को ओपन करने के पश्चात आवेदनकर्ता के समक्ष वेबसाइट का मेन होमपेज ओपन होकर आ जाएगा।
- होम पेज में आपको इलेक्शन के विकल्प को क्लिक करना पड़ेगा।

- उसके बाद डाउनलोड पंचायत मतदाता लिस्ट वाले ऑप्शन पर आपको क्लिक करना पड़ेगा।
- जैसी ही आप उस ऑप्शन को क्लिक करेंगे आपके समक्ष अगला पेज ओपन हो जाएगा। उसमें आप को खुद का जनपद, ग्राम ,विकास इत्यादि का नाम भर के सबमिट करना पड़ेगा।
- सबमिट करने पर आपके समक्ष पूरी वोटर लिस्ट ओपन हो कर आ जाएगा।
नाम को जोड़ने के लिये आवेदन करने का तरीक़ा–
- सबसे पहले आवेदनकर्ता को इलेक्शन कमीशन की आफ़िशीयल वेबसाइट को ओपन करना होगा। आफ़िशीयल वेबसाइट को ओपन करने के पश्चात आवेदनकर्ता के समक्ष वेबसाइट का मेन होमपेज ओपन होकर आ जाएगा।
- होमपेज के ऊपर आवेदनकर्ता को दिए गए वोटर सर्विसेज के लिंक के ऊपर क्लिक कर देना होगा।
- फिर आवेदक मो अप्लाई फॉर नेम एडिशन के दिए गए लिंक के ऊपर क्लिक कर देना होगा।
- फिर इसके पश्चात आवेदक के समक्ष एक न्यू फ़ार्म ओपन होकर आ जाएगा जिसमे माँगी गई जानकारियों को जैसेकि आवेदनकर्ता के जनपद ऐवं तहसील का नाम, खुद का नाम इत्यादि को भर देना होगा।

- फिर अपने पहचान के प्रमाण पत्र और जन्म तिथि के प्रमाण पत्र ऐवं निवास के प्रमाण पत्र को अटैच कर देना होगा।
- फिर इसके पश्चात दिए गए सबमिट बटन के ऊपर क्लिक कर देना होगा।
- इस तरह से मतदाता सूची मे आवेदक अपने नाम को जोड़ सकेंगे।
आफ़िशीयल लॉगइन करने का तरीक़ा–
- सबसे पहले आवेदनकर्ता को इलेक्शन कमीशन की आफ़िशीयल वेबसाइट को ओपन करना होगा। आफ़िशीयल वेबसाइट को ओपन करने के पश्चात आवेदनकर्ता के समक्ष वेबसाइट का मेन होमपेज ओपन होकर आ जाएगा।
- होमपेज के ऊपर आवेदक को लॉगइन बटन के ऊपर क्लिक कर देना होगा।
- फिर इसके पश्चात आवेदक के समक्ष तीन आप्शन ओपन होकर आएंगे जोकि कुछ इस तरह है।
- ERMS V2.0
- Election staff deployment
- Office
- फिर अपने आवश्यकता के अनुसार लिंक के ऊपर क्लिक कर देना होगा।
- फिर इसके पश्चात आवेदक को अपने यूज़रनेम, पासवर्ड और कैपचा कोड को दर्ज़ कर देना होगा।
- फिर दिए गए साइन इन बटन के ऊपर क्लिक कर दें।
Up Gram Panchayat Voter List को सर्च करने का तरीक़ा-
- सबसे पहले आवेदनकर्ता को इलेक्शन कमीशन की आफ़िशीयल वेबसाइट को ओपन करना होगा। आफ़िशीयल वेबसाइट को ओपन करने के पश्चात आवेदनकर्ता के समक्ष वेबसाइट का मेन होमपेज ओपन होकर आ जाएगा।
- होमपेज के ऊपर आवेदनकर्ता वोटर सर्विसेज के दिए गए लिंक के ऊपर क्लिक कर देना होगा।
- अब फिर दिए गए सर्च पंचायत वोटर्स लिंक के ऊपर क्लिक कर देना होगा।
- फिर इसके पश्चात आवेदनकर्ता के समक्ष एक फ़ार्म ओपन होकर आ जाएगा। जिसमे माँगी गई जानकारियाँ जैसेकि जनपद ऐवं विकास खंड का नाम और मतदाता का नाम इत्यादि को भर के सर्च बटन के ऊपर क्लिक कर देना होगा।
सारे इलेक्शन रिजल्ट को देखने का तरीक़ा–
- सबसे पहले आवेदनकर्ता को इलेक्शन कमीशन की आफ़िशीयल वेबसाइट को ओपन करना होगा। आफ़िशीयल वेबसाइट को ओपन करने के पश्चात आवेदनकर्ता के समक्ष वेबसाइट का मेन होमपेज ओपन होकर आ जाएगा।
- होमपेज के ऊपर आवेदक को इलेक्शन के दिए गए आप्शन के ऊपर क्लिक कर देना होगा।
- फिर इसके पश्चात आवेदक इलेक्शन रिजल्ट के दिए गए लिंक के आप्शन के ऊपर क्लिक कर देना होगा।

- फिर आवेदक के समक्ष एक न्यू फ़ार्म ओपन होकर आ जाएगा। जिसमे माँगी गई सारी जानकरियाँ आवेदक को फ़िल कर देना होगा।
- जैसे ही आवेदक जानकारियों को भर देंगे वैसे ही आवेदक के समक्ष इलेक्शन रिजल्ट ओपन होकर आ जाएगा।
- आवेदक इसे प्रिंट करके अपने समक्ष रख सकतें हैं।